दिल्ली में बुजुर्ग पेंशनभोगियों को बड़ी राहत, अब घर बैठे इस ऐप पर उठाएं सुविधाओ का लाभ

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि केजरीवाल ने दिव्यांगों के लिए राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में ‘धरोहर’ ऐप लॉन्च किया है. इसका फायदा यह होगा कि अब समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन लेने वाले बुजुर्ग लाभार्थियों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

pension

घर बैठे के कर सकेंगे सारा काम

चाहे जीवन प्रमाण पत्र देना हो, खाता संख्या में संशोधन कराना हो या फिर जिले का नाम दर्ज कराकर अपना पंजीकरण कराना हो. अब ऐसे लाभार्थी ‘धरोहर’ मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे यह सारा काम कर सकेंगे. सिविल लाइंस स्थित शाह ऑडिटोरियम में केजरीवाल ने 11 दिव्यांगों के अलावा 4 ओलंपिक खिलाड़ियों को भी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन लाभार्थी धरोहर ऐप पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसका तत्काल समाधान किया जाएगा. साथ ही, लाभार्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ फोटो भी दर्ज करा सकेंगे. इस ऐप के जरिए पेंशन लाभार्थियों की सूची, पेंशन प्राप्ति की जानकारी और पिछले तीन महीने की पेंशन की जानकारी उपलब्ध होगी.

दिव्यांगों को नहीं होगी कोई परेशानी

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि सरकार यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए काम कर रही है और विकलांग व्यक्ति अपने यूडीआईडी कार्ड दिखाकर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. मंत्री आनंद ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिल्ली सरकार का समर्पण पूरे देश के लिए एक मॉडल है. अब दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!