सोनीपत में सिटी बस सेवा शुरू, यहां देखें रूट से लेकर किराए तक की पूरी जानकारी

सोनीपत | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में एनसीआर क्षेत्र में शामिल सोनीपत जिले में सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए GRAP लागू किया गया है. ऐसे में रोडवेज विभाग ने शहर में वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से सिटी बस का संचालन किया है ताकि यात्रियों की ऑटो से निर्भरता कम हो सकें.

Electric Buses

ग्रेप नियमों का पालन करते हुए शहर में आज से सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है. यह बस बहालगढ़ से गोहाना बाईपास के बीच सफर करेगी जिसमें अधिकतम किराया 15 रुपए तय किया गया है. यह बस सोनीपत बस स्टैंड से सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होकर बहालगढ़ पहुंचेगी और दोपहर तक छह फेरे लगाएगी. दोपहर 2 बजे गोहाना बाईपास से सोनीपत बस स्टैंड पर आगमन करेगी.

रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में वाहनों का दबाव कम करने के लिए शुरुआत में एक सिटी बस सेवा को संचालित किया गया है. यदि प्रयोग सफल रहा तो अन्य रूटों पर भी सिटी बसों को उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बस में यात्रियों को आरामदायक सफर का आनन्द मिलेगा तो वहीं अधिकतम किराया 15 रूपए और न्यूनतम किराया 10 रूपए तय होने से आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि अब तक अगर किसी व्यक्ति को गोहाना बाईपास से बहालगढ़ जाना है तो उसे पहले ऑटो में बस अड्डे तक 15 रुपये देने होते थे और बस अड्डे से दूसरा ऑटो पकड़कर इतना ही किराया आगे देना पड़ता था, लेकिन अब सिटी बस में 15 रुपये में गोहाना बाईपास से बहालगढ़ तक का सफर कर सकेंगे. इस रूट पर बस स्टैंड सोनीपत, केंद्र रहेगा. दोनों तरफ से आने वाले यात्रियों को बस अड्डे तक 10 रुपये और उससे आगे तक जाने के लिए 15 रुपये किराए का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!