नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पलवल में इस दिन होगा रोजगार मेले का आयोजन

पलवल | नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके जरिए आप भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस रोजगार मेले का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को रत्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज सेवली नजदीक मुंडकटी चौक में किया जा रहा है. जो भी युवा बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा आईटीआई और दूसरे कोर्सो से संबंधित है वह इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

JOB FAIR

बड़ी कंपनियां छात्रों को उपलब्ध करवाएगी रोजगार

कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने बताया कि यह पहली बार है जब इस परिसर में इतने बड़े स्तर का मेला आयोजित हो रहा है. इस मेले का मुख्य लक्ष्य रोजगार प्राप्त करवाना है. बड़ी- बड़ी कंपनियां इस एंप्लॉयमेंट फेयर में हिस्सा लेने आ रही है. इस रोजगार मेले में वास्मे, पीएचडी चेंबर, कजरिया, इंडियन ऑयल समेत कई नामी कंपनियों द्वारा कैंपस से ही छात्रों को सीधे रोजगार देंगी. इसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. विशेष बात यह है कि इस रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी है.

इंटरव्यू में सिलेक्ट होते ही दे दिए जाएंगे जॉइनिंग लेटर

संभावना जताई जा रही है कि करीबन 1500 बच्चे इस रोजगार मेले में आ सकते हैं. जो भी इस रोजगार मेले में जाने का इच्छुक है उसे बता दें कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो भी छात्र- छात्राएं इंटरव्यू में सिलेक्ट होंगे उन्हें वहीं पर जॉइनिंग लेटर दे दिए जाएंगे. अभी तक लगभग 1000 युवाओं ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. जो बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करके घर पर बैठे हुए हैं वह भी इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!