उपभोक्ता न्यायालय झज्जर में निकली भर्तियां, इंटरव्यू से होगा चयन

झज्जर । उपभोक्ता न्यायालय झज्जर में सेवादार व प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन मांगे गए है. महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं . यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है उन उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन भेजनें होंगे. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े.

PNB Panchkula Recruitment 2021

कुल पद ( Total Post)

कुल 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Explanation Of Posts)

सेवादार – 03 पद

प्रोसेस सर्वर/ तामील कुनिन्दा ( प्यादा ) – 01 पद

महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date)

आवेदन भेजनें की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply)

इन पदों पर आवेदन भेजनें की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है.

इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे जिला उपभोक्ता विवाद संरक्षण आयोग, झज्जर हरियाणा में लिया जाएगा.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age Limits)

आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के आवेदकों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता ( Qualification Details)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार हिंदी व अंग्रेजी विषय सहित दसवीं पास होने चाहिए.

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन भेजनें होंगे. आवेदकों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरके दिए गए पते पर पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा.

आवेदन भेजनें का पता ( Address To Send Application Form)

President, Office of The District Consumer Disputes Redressal Commission, Judicial Court Complex Jhajjar 124103 Haryana

वेतनमान ( Salary)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

कार्य स्थल ( Job Location )

चयनित उम्मीदवारों को उपभोक्ता न्यायालय झज्जर में कार्य करना होगा.

आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form)

  • एक लिफाफे में सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट होने चाहिए.
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other General Instructions)

  • आवेदन फॉर्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ़ अवश्य लिखें.
  • आवेदन फॉर्म के सभी कॉलम साफ एवं स्पष्ट शब्दों में भरे जाएं.
  • आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • इन पदों के लिए किसी भी वर्ग का आवेदक अपना आवेदन भेज सकता है यह भर्तियां पूरी तरह से अस्थाई है.
  • साक्षात्कार के लिए आते समय आईडी प्रूफ अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ में लेकर आए.
  • इंटरव्यू के लिए कोई भी टीए या डीए नहीं दिया जाएगा.
  • इंटरव्यू के लिए किसी भी आवेदक को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.
  • जो आवेदक पहले से किसी सरकारी अर्द्ध सरकारी बोर्ड अथवा निगम में कार्यरत है वह अपना आवेदन उचित माध्यम से जमा करें.
  • आवेदक अपना मोबाइल नंबर और आईडी स्पष्ट रूप से भरे.
  • पदों में कमी या वृद्धि या भर्ती सूचना बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकती है.
  • भर्ती से संबंधित सारी सूचना की जानकारी के लिए जिला उपभोक्ता विवाद संरक्षण आयोग झज्जर में पता करें.

Application Form: Click Here

Download Notification: Click here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!