हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार जल्द देगी एक लाख नौकरियां

पानीपत | लंबे समय से कोरोना महामारी के कारण देशभर में नौकरियों के लिए युवाओं की होने वाली भर्तियों का आयोजन नहीं हो पा रहा था. हरियाणा प्रदेश के भीतर भी महामारी के चलते कई नौकरियों की परीक्षाएं रुकी हुई थी लेकिन इस बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है.

JOB

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के प्रमुख सदस्य सत्यवान शेरा ने पानीपत लघु सचिवालय में प्रदेश के भीतर आगामी दिनों में होने वाली तमाम परीक्षाओं के संदर्भ में प्रशासनिक और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्य रूप से आगामी परीक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सत्यवान शेरा ने विभिन्न पदों में होने वाली परीक्षाओं के बारे में अवगत कराया.

सत्यवान शेरा ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही प्रदेश में करीब एक लाख पदों पर भर्तियां करने जा रही है और लंबित पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए जल्द से जल्द परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में कांस्टेबल, ग्राम सचिव, पटवारी व अन्य पदों के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा ली जाएगी. जिनमें लगभग सवा आठ लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केंद्रों के लिए जिला में केंद्र सड़क मार्ग सुलभ होने चाहिए, बिजली की सुविधा के साथ-साथ उचित बैठक की भी व्यवस्थाएं आवश्यक हैं. परीक्षार्थियों के लिए स्थान और बैठने की व्यवस्था उचित होनी चाहिए. सभी परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2021 से पहले किया जाएगा तथा इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले महीने HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा था कि मार्च 2022 तक हरियाणा सरकार राज्य में 50,000 नौकरियों की भर्ती करवाएगी. 9 महीने के भीतर होने वाली इन 50,000 पदों की भर्ती में 25,000 पदों की नई भर्तियां जबकि करीब-करीब 25,000 ही महामारी के कारण रुकी भर्तियों को पूर्ण किया जाएगा. भोपाल सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने के लिए संजीदा है. हरियाणा सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से राज्य में बेरोजगारों की संख्या में कमी आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!