HPSC ने मांगे PGT के पदों पर भर्ती, इतने हजार पदों पर होगी भर्तियां

चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा विभिन्न पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. Advt. No 32/2022 के तहत पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. एचपीएससी की तरफ से आज ही अधिसूचना जारी की गई है.

hpsc

पदों से जुड़ी हुई जानकारी

आपको बता दें कि कुल 3,863 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए अधिसूचना आज यानी 18 नवंबर 2022 को जारी हुई है जबकि ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता

जनरल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए 1,000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे जबकि SC/BC/ESM उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा की सभी वर्गों की महिलाओं उम्मीदवारों को भी 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों के लिए उम्मीदवार मास्टर डिग्री धारक होनी चाहिए तथा HTET क्वालीफाई होने चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए आप की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.

कितने पदों पर होंगी भर्तियां

आपको बता दें कि कुल 3863 पदों पर भर्तियां की जाएंगी वर्गों के अनुसार सभी भर्तियों का वर्णन इस प्रकार है-

  • General: 2125
  • SC: 773
  • EWS: 386
  • BCA: 386
  • BCB: 193

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!