HSSC ने जारी किए इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, देखें पूरी जानकारी

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. यह परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार और सोमवार को आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें रविवार को तीन अलग-अलग शिफ्ट तथा सोमवार को विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

HSSC 2

यह रहा परीक्षा का शेड्यूल

सीनियर अकाउंट क्लर्क (HSIIDC)

सीनियर अकाउंट क्लर्क Advt. No.14/2019 Cat. No. 12 की यह परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार को पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 से 10:30 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा के लिए प्रवेश का समय सुबह 7:30 बजे होगा 8:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ड्राफ्ट्समैन सिविल( चीफ इंजीनियर पंचायती राज पब्लिक वर्क्स हरियाणा )/ असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल HSIIDC)

ड्राफ्ट्समैन सिविल Advt. No. 14/2019 Cat. No. 30 तथा असिस्टेंट मैनेजरAdvt. No. 14/2019 Cat. No. 07 कि यह परीक्षा 21 नवंबर 2021 रविवार को दूसरी शिफ्ट में 12:30 से 2:00 के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश समय दोपहर 11:00 बजे होगा तथा 12:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

असिस्टेंट ड्रॉट्समैन (आर्किटेक्चर हरियाणा )/ असिस्टेंट मैनेजर( IA) ( HSIIDC)

असिस्टेंट ड्रॉट्समैन Advt. No. 14/2019 Cat. No. 33 तथा असिस्टेंट मैनेजर IA Cat. No. 09 की परीक्षाएं 21 नवंबर 2021 रविवार को तीसरी शिफ्ट में शाम 4:00 से 5:30 के बीच आयोजित होगी. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश का समय 2:30 बजे होगा तथा 3:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

असिस्टेंट( HSIIDC)

असिस्टेंट ( HSIIDC) Advt. No. 14/2019 Cat. No. 11 की यह परीक्षा 22 नवंबर 2021 सोमवार को तीसरी शिफ्ट में शाम 4:00 से 5:30 के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश का समय दोपहर 2:30 बजे होगा तथा 3:30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

एडमिट कार्ड के माध्यम से आवेदक अपनी परीक्षा का स्थान देख पाएंगे. उम्मीदवारों से निवेदन है कि और अधिक जानकारी के लिए वह समय-समय पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारीक वेबसाइट चेक करते रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!