25 नवंबर से एमडीयू में लगेगी ऑफलाइन कक्षाए, इन विद्यार्थियों को मिलेगी एंट्री

रोहतक | कोरोना काल के डेढ़ साल के बाद आखिरकार एमडीयू को खोलने का फैसला लिया गया. अब इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. जिनमें तय किया गया है कि नो मास्क नो सर्विस का नियम सभी फैकल्टी व स्टूडेंट्स पर लागू होगा . इसके लिए सभी विभागों, संस्थान और कार्यालय को आदेश जारी कर दिए गए हैं. वही लाइब्रेरी के रीडिंग हॉल  को 1 दिसंबर से लाइब्रेरियन की ओर से व्यवस्था करने के बाद ही खोला जाएगा.

MDU

डेढ़ साल के लम्बे इंतजार के बाद खुलेगी एमडीयू

गुरुवार को एमडीयू को खोलने को लेकर सभी विभागों को सूचना भेज दी गई. जिसमें स्पष्ट कहा गया कि कोविड से बचने के लिए परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य है. वही विश्वविद्यालय में आने वाले विजिटर के लिए भी वैक्सीनेट होना या rt-pcr की रिपोर्ट होना जरूरी है. उसके बाद विजिटर को पास जारी किए जाएंगे. यदि किसी स्टूडेंट ने वैक्सीन की एक ही डोज़ लगवाई है तो उसे भी कोविड जांच की रिपोर्ट जमा करवानी होगी.

इसके लिए तय किया गया है कि ऐसे स्टूडेंट 72 घंटे पहले की rt-pcr रिपोर्ट लाकर जमा करवाएं. वही हॉस्टल में रहने के लिए विद्यार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होगी. वही जो स्टूडेंट्स डिप्लोमा सर्टिफिकेट और दूसरी यूजी- पीजी कर रहे हैं उन्हें भी हॉस्टल में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी, यदि उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई होगी.

फ्रेश स्टूडेट को एंट्री के लिए पहचान पत्र एचओडी द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे. वही हॉस्टल में दाखिले के लिए 24 नवंबर तक आवेदन मांगे गए है . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री सन्नी नारा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय को ऑफलाइन मोड में खुलवाने के पीछे काफी समय से संघर्ष किया जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!