HSSC CET परीक्षा से जुडी बड़ी खबर आई सामने, अभी देखे नोटिस

हरियाणा, HSSC CET | 10 सितम्बर 2021, को हरियाणा सरकार द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन नोटिस जारी किया गया था. जो आधिकारिक वेबसाइट http://csharyana.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध है. CET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://onetimeregn.haryana.gov.in पोर्टल उपलब्ध है. आवेदकों को जानकारी दी जाती है जो ओवरऐज होने के कारण CET के लिए खुद को रजिस्टर नहीं कर सकते, तथा जिन्होंने पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्तियों जिन्हें वापस ले लिया गया ( 5321 पद और 4/2019 में 978 ग्रुप डी के पद ) शामिल है के लिए आवेदन किए थे.

HSSC

सरकार की तरफ से 25 मार्च 2022 को अब एक और नोटिस जारी करके यह फैसला लिया गया है कि वह उम्मीदवार है जो आयु ज्यादा होने के कारण रजिस्टर नहीं कर सकते उन उम्मीदवारों को  जो भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कैंसिल कर दी गई उनके लिए आयु में छूट दी जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने HSSC की इन भर्तीयों के लिए आवेदन किया था जो बाद में कैंसिल करदी गई. वो उम्मीदवार CET के लिए पंजीकरण कर सकते है. सरकार की तरफ से जो भर्तियां वापस ले ली गई थी तथा जिनकी निर्धारित आयु सीमा भी जा चुकी है, उन्हें आयु में छूट दी जा रही है ताकि वह इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें.

उम्मीदवार CET वन टाइम रजिस्ट्रेशन के जरिए 1 मई 2022 से 10 मई 2022 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. फीस जमा होने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 निर्धारित की गई है. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से जुडी बाकी सारी शर्ते ज्यो की त्यों बनी रहेंगी.

Click Here to Download Notice

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!