हिसार- बरवाला रोड़ हुआ हमेशा के लिए बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करना होगा इस्तेमाल

हिसार । हिसार शहर से बरवाला होते हुए चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों के लिए बेहद ही जरुरी सूचना हैं. एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के चलते हिसार से बरवाला रोड़ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. बीएंडआर विभाग की ओर से महिला पुलिस थाने के पास सूचनात्मक बोर्ड और बरवाला की तरफ से आने पर वैकल्पिक मार्ग के पास डायवर्जन का बोर्ड लगा दिया है.

Smart Sadak Road

अब अगर आप बरवाला की तरफ जाएंगे तो रास्ता बदलना पड़ेगा. इसके लिए वाहन चालकों को ढंढूर ओवरब्रिज और एयरपोर्ट चौक से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. बीएंडआर विभाग की ओर से शुक्रवार दोपहर को रूट डायवर्ट कर दिया गया है. विभाग ने बरवाला रोड़ पर ईंटों की दीवार बना दी है ताकि कोई वाहन सांकेतिक बोर्ड को पार कर रनवे पर चढ़ने का प्रयास न कर सके.

बरवाला रोड़ को बंद करने के साथ ही बीएंडआर विभाग ने रनवे के गैप को आपस में जोड़ दिया है. अब इस पर तारकोल की लेयर बिछाई जाएगी. वहीं रनवे पर तारकोल की लेयर के दौरान कोई आवारा पशु इस पर चढ़ न पाए, इसके लिए विभाग द्वारा वैकल्पिक बाउंड्री बनाई जाएगी. बता दें कि रनवे पर कोई पशु गोबर कर देता है तो रनवे खराब हो सकता है. इसलिए ऐतिहात के तौर पर ये कदम उठाए जा रहे हैं.

नेशनल हाईवे टू नेशनल हाईवे बाईपास बनाने को अधिग्रहण जारी

वहीं दूसरी ओर हिसार-दिल्ली और हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को मिलाने वाले बाईपास को भी प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक हैं. यह बाईपास एमजी कल्ब के पास हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला के नजदीक से शुरू होगा और तलवंडी राणा गांव पार कर नेशनल हाईवे स्थित तिराहे पर जाकर मिलेगा. इस रोड के बनने से तलवंडी राणा, धान्सू, मिर्जापुर सहित आसपास के गांवों को फायदा पहुंचेगा. वहीं हांसी की तरफ से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन भी इस बाईपास से सीधा निकल सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!