HSSC पुरुष कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड 27 को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पंचकूला | हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयोग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एडमिट कार्ड और फिजिकल टेस्ट को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है.

POLICE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अधिसूचना जारी कर बताया कि उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे, जिनकी पुरुष कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 अगस्त से निर्धारित की गई है. वहीं, पुरुष कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा नौ सितंबर तक होगी.

पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड

भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि 30 अगस्त से निर्धारित है वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 27 अगस्त को पुरुष कांस्टेबल PST/ PMT परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. HSSC पुरुष कांस्टेबल PST/ PMT परीक्षा 30 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि पुरुष कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा नौ सितंबर तक होगी. परीक्षण, परेड ग्राउंड, सेक्टर -5, पंचकुला, हरियाणा में आयोजित किए जाएंगे और प्रवेश गेट नंबर 2 से होगा. आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है, दोपहर 2 बजे के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!