हरियाणा में 12000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे

गुरुग्राम | मिलेनियम सिटी का औद्योगिक क्षेत्र मानेसर अब वेयरहाउस का हब बनेगा. इस अवसर से हरियाणा के 12 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही, व्यवसायी महिलाओं के लिए मूलभूत ढांचे को प्रोत्साहन दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी को मानेसर पातली हाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा आपूर्ति केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी गई है.आपूर्ति केंद्र बनने के कारण यहां के रोजगार में नए अवसर निकलकर सामने आए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा यह भी घोषणा कर दी जा चुकी है कि इन कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को ही रोजगार के अवसर प्राप्त किए जाएंगे. इस वजह से प्रदेश सरकार की तरफ से वेयरहाउस हब बनाने की इस नीति को हरी झंडी दे दी गई है. 140 एकड़ जमीन की मंजूर, हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) ने फ्लिपकार्ट (FlipKart) समूह को 140 एकड़ जमीन बांटकर दे दी गई है. बुधवार को एचएसआईआईडीसी के चेयरमैन और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर जी की मौजूदगी में प्रतिनिधि के तौर पर अधिकार-युक्त प्राप्त समिति ने इसको अपनी मंजूरी दी.

Flipkart Image

2022 में होगा पहला चरण होगा शूरू

लॉजिस्टिक पार्क योजना का पहला चरण वर्ष 2022 तक शूरू होगा. पार्क के समग्र विकास में 3500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की संभावना है. इस दौरान हरियाणा के 12000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस कारण विक्रेताओं, एमएसएमई, महिला कार्यकर्ताओं के लिए मूलभूत ढांचे को बढ़ावा मिलेगा. कंपनी प्रदेश में विक्रेताओं, एमएसएमई और किराना के साथ जुड़े रहने और उन्हें बाजार का अवसर प्रदान करने में मदद होगी.

285 एकड़ में बनेगा वेयरहाउस

ई-कॉमर्स कंपनियों की वेयरहाउस की बढ़ती मांग को देखते हुए एचएसआईआईडीसी ने मानेसर के पातलीहाजीपुर में 285 एकड़ में वेयरहाउसिंग हब स्थापित किया गया है. यहां जमीन 3.09 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर बांटी की गई है. बुनियादी सुविधाएं कंपनी की ओर दी जाएगी.

आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष पवन यादव जी ने बातचीत में उन्होंने बताया है कि प्रदेश की उन्नति और औद्योगिक क्रांति के लिए वेयरहाउस और लॉजिस्टिक की भी अहम भूमिका है. मानेसर में औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक वेयरहाउस हब एचएसआईआईडीसी ने बनाया है. इसमें से 140 एकड़ जमीन ऑनलाइन कंपनी ने ली है तो यह जिला गुरुग्राम और प्रदेश के लिए भी बहुत बड़ी बात है. इससे औद्योगिक क्रांति को और तेजी मिलेगी. इस कदम से यहां पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जहां पर नए उद्योग लगाए जाते हैं, वहां पर ज्यादा उन्नति होती है.

गुरुग्राम क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति पहले से थी किन्तु वेयरहाउस क्रांति भी आ रही है. इससे हमें और ज्यादा उन्नति मिलेगी और प्रदेश को भी अधिक लाभ मिलेगा. सत्य प्रकाश जरावता, विधायक पटौदी, विधानसभा क्षेत्र ने बातचीत के दौरान विचार सांझा किए और कहा कि मानेसर में वेयरहाउस हब बनने से वहां रहने वाले युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. साथ ही, प्रदेश के युवाओ के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं बन गई है. सरकार ने मंजूरी देकर मानेसर औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया है और प्रदेश में विकास व उन्नति की है. प्रदेश सरकार कारखानों में 75% युवाओं को रोजगार का ऐलान कर चुकी है. इस क्षेत्र में काम करने वालों की मदद की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!