इंडियन एयरफोर्स पंचकुला में निकली 10वी पास भर्ती, यहाँ से करे आवेदन

पंचकुला | भारतीय वायुसेना पंचकुला (इंडियन एयरफोर्स पंचकुला) 10वीं, पास युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. भारतीय वायुसेना में मेस स्टाफ के पदों पर भर्ती मांगी गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. पोस्ट में आगे सभी जानकारी जैसे आयु,योग्यता, फीस,आवेदन का तरीका, वेतनमान आदि दिए गए हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग इन पदों पर आवेदन भेज सकते हैं.उम्मीदवार पहले सूचना को अच्छे से पढ़े तथा बाद में ही आवेदन करें.

indian airforce job 2021

पदों का विवरण व योग्यता

कुल पद -03

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर भर्ती होने वाले आवेदक दसवीं पास होने चाहिए.

वेतनमान

उपयुक्त पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 18000-56900/ हर महीने वेतनमान दिया जाएगा.

आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.तथा आयु की गणना 3 मई 2021 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार नियमों के अनुसार कुछ छूट भी दी की जाएगी.

आवेदन का तरीका

उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन तरीके से भेज सकते हैं.

आवेदन पत्र

उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र या तो अपने शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर ले.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.

अंतिम तिथि

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 16 जून 2021 है.

आवेदन भेजना का पता

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार का आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक या उससे पहले सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के साथ जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके अनुसार डाक के माध्यम से संबंधित पते पर पहुंचा दें.

1. Air Officer Commanding, Advance Headquarters Western Command, AF Post Office Chandimandir Cantt. Distt. Panchkula ( Haryana) Pin- 134107
2.StationCommander, Tettra School AF Station High Grounds, Chandigarh -160004

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे
  • शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • एक स्वयं का डाक पता लिखा ₹10 की टिकट लगा लिफाफा
  • यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि
  • दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो

अन्य सामान्य निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें.
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के आवेदन के लिए इच्छुक है तो अलग-अलग पदों के लिए अलग आवेदन का प्रयोग करें.
  • पंचकुला के पते पर सामान्य वर्ग में तथा चंडीगढ़ के पते पर सामान्य व ओबीसी वर्ग में ही आवेदन करें.सामान्य वर्ग के पदों के लिए किसी भी वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग में आवेदन कर सकते है.लेकिन फिर उन्हें आरक्षित वर्ग का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा.
  • आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N. A भरा जाना चाहिये.
  • आवेदन में यूनिट के नाम में Western Air Command Unit लिखें.
  • ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचनार्थ है. किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा. किसी भी विवाद के लिए न्याय क्षेत्र केवल रेवाड़ी न्यायालय होगा.

आवश्यक सूचना

जिन भी उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!