हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को लेकर ताज़ा जानकारी, जानिए कब तक आयोजित हो सकती है परीक्षा

चंडीगढ़ । हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग ने पुरूष कांस्टेबल के 5500 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द तो कर दिया है. लेकिन इसके लिए नए तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभ्यर्थी काफी चिंतित हैं. बता दें कि पुरुष कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से आयोग ने 7 अगस्त को इसे रद्द कर दिया था. रद्द हुई इस परीक्षा के आयोजन को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी तक कोई नोटिस तो नहीं जारी किया गया है.

POLICE

लेकिन आयोग ने कांस्टेबल के अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करना शुरू कर दिया है. हरियाणा पुलिस में इस वक्त कांस्टेबल के कुल 7298 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिनमें 5500 पद पुरुष कांस्टेबल के, 1100 पद महिला कांस्टेबल के तथा 698 पद महिला कांस्टेबल एचएपी-दुर्गा के हैं. इसके अलावा कांस्टेबल (कमांडो विंग) के 520 पदों पर भर्ती के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, तो पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए. 

कब तक हो सकता है रद्द हुई परीक्षा का आयोजन 

पेपर लीक की वजह से रद्द हुई पुरुष कांस्टेबल की परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. HSSC इस परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जल्द जारी करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरुष कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए नया शेड्यूल तैयार किया जा रहा है और सभी इंतजामों के सही से होने के बाद जल्द ही परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. 

इस वजह से रद्द हुई थी परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन 7 अगस्त को जब इस परीक्षा का आयोजन हुआ तो इसका प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद आयोग द्वारा 7 अगस्त को आयोजित की गई परीक्षा और 8 अगस्त की निर्धारित परीक्षा, दोनों को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा रद्द होने के बाद पुलिस द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. 

कैसे करें तैयारी

अगर आप यूपी SI, SSC, GD, रेलवे ग्रुप D या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको अभी सफलता के फ्री कोर्स को ज्वॉइन करना होगा.  इन कोर्सेस में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में स्टडी क्लासेस के साथ अन्य कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट तथा ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. 

गौरतलब है पुरुष कांस्टेबल की परीक्षा के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से आयोग ने 7 अगस्त को इसे रद्द कर दिया था. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!