27 अप्रैल को पानीपत ITI में आयोजित होगा जॉब फेयर, पड़ेगी इन दस्तावेजो की जरुरत

पानीपत । जीटी रोड पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 27 अप्रैल को अप्रेंटिस एवं जाब फेयर लगने जा रहा है. जाब फेयर में पानीपत की स्पार्टन ट्रेंड्स कंपनी, रीड एंड पिक इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, डीएसईटीएस कंसल्टेंसी, सन हाउस कीपिग सिक्योरिटी, फैज थ्री लिमिटेड, वर्धमान क्रिएशन, कपूर इंडस्ट्रीज, यशोदा मोटर्स, पार्कस इंडस्ट्रीज व बहादुरगढ़ से एलएएसआर मेडिकेयर एवं मेनेटा आटो इंडिया भाग लेंगे. जिला नोडल आफिसर व आईटीआई के प्रधानाचार्य डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि यह इस वर्ष का चौथा जाब मेला है. मेगा जाब फेयर में जो कंपनियां आएंगी, उनको हर ट्रेड से पास आउट विद्यार्थियों की आवश्यकता है.

Job

इसमें किसी भी जिले या राज्य से पास आउट उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि तकनीकी या गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त जैसे 12वीं, बीए व एमए पास भी इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं. इसके अलावा इस सत्र के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र चाहे दो वर्षीय कोर्स के हो या एक वर्षीय कोर्स के, वे भी इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं. वहीं आईटीआई  के प्लेसमेंट आफिसर रमेश वर्मा ने बताया कि अब कंपनियों में अच्छे तरीके से उत्पादन शुरू हो चुका है.ऐसे में आइटीआइ पास विद्यार्थियों की मांग कंपनियों में बढ़ रही है. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हो सके.

इन दस्तावेजों के साथ पहुँचे जॉब फेयर में 

इस मेगा जाब फेयर में विद्यार्थी नवीनतम बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं, 12वीं, आइटीआइ, बीए, एमए के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, के साथ आइटीआइ पास मूल प्रमाण पत्र लाए. सभी विद्यार्थी साथ में इन सभी की दो-दो फोटो कापी भी लेकर पहुंचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!