हरियाणा कौशल रोजगार निगम का 6 महीने पहले हुआ था गठन, अभी तक नहीं दी गई नई नौकरी

चंडीगढ़। लगभग 6 महीने पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया था लेकिन अभी तक इसके द्वारा कोई भी नौकरी नहीं दी गई है. विभागों बोर्डों और निगमों में काफी संख्या में पद खाली पड़े हैं लेकिन इन पदों पर एक भी भर्ती पूरी नहीं हो पाई है. इन सब से प्रदेश में युवाओं का रोष बढ़ता ही जा रहा है. युवा नौकरी के लिए भी लंबा इंतजार कर चुके हैं.

Berojgari

गौरतलब है कि सितंबर 2021 में विभागों में डीसी रेट पर लगे कर्मचारियों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का निर्माण किया गया था इसके निर्माण से पहले ठेकेदारों के माध्यम से विभाग में भर्ती होती थी. ठेकेदारी को खत्म करने के लिए निगम का गठन किया गया था. मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को खाली पदों का ब्यौरा निगम को भेजे जाने को लेकर आदेश भी दिए जा चुके हैं.

काफी विभाग अपने खाली पदों की जानकारी निगम को पहुंचा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. अनुमान है कि निगम के माध्यम से लगभग 50000 कच्ची नौकरियां दी जाएंगी. पिछले 6 महीनों से विभागों में डीसी रेट पर कर्मचारियों में रखने से विभागों में कर्मचारियों की कमी भी हो गई है जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है.

पक्की नौकरी देने की मांग

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा का कहना है कि युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है. युवाओं को कच्ची नहीं बल्कि पक्की नौकरी देनी चाहिए वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता सविता ढूल का कहना है कि कच्ची नौकरियां लगाना गलत है. विभागों में पक्की नौकरियां होनी चाहिए लेकिन इसमें भी देरी की जा रही है तथा युवाओं को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है. युवाओं को बताया ही नहीं जा रहा कि कब परीक्षा होगी या कैसे इसमें चयन होगा इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!