खेल स्टेडियमों के ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली व स्वीपर का वेतन हुआ दोगुना, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने खेल स्टेडियमों के रख-रखाव और देखभाल करने वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि सरकार खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल स्टेडियमों व परिसरों में काम करने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ग की लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से पूरा कर लिया गया है.

PAISE RUPAY

खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि खेल स्टेडियमों में ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली व स्वीपर आदि के वेतन में वृद्धि करते हुए इसे 10 हजार रुपए कर दिया है. इससे पहले इन कर्मचारियों को 5 हजार रुपए महीना मिलता था. वेतन वृद्धि की घोषणा करने पर इन कर्मचारियों ने खेल मंत्री संदीप सिंह के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी तहदिल से स्वागत किया और कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गठबंधन सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है.

खेल मंत्री ने बताया कि इस फैसले से लगभग 254 ग्राउंड मैन व 203 चौकीदार कम माली व स्वीपर को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने खेल प्रेम का परिचय देते हुए इस बार खेलों के बजट में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 540 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया है. खेल मंत्री ने कहा कि सरकार खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिदिन उनके हित में निर्णय लें रही है.

संदीप सिंह ने कहा कि बजट में खेलों के लिए पहले से अधिक पैसा जारी करना सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रदेश के खिलाड़ियों को स्टेडियमों में खेलों की तैयारी करने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!