SSC Delhi Police Constable exam 2020 : एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 41 फीसदी छात्रों ने छोड़ी

नई दिल्ली, SSC Delhi Police Constable exam 2020 | कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव की पोस्ट के लिए पुरुष व महिला दोनों की ही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को नवंबर माह के अंत यानी 27 नवंबर से 14 दिसंबर तक सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सरकार के द्वारा आयोजित करवाई गई थी.

ऐसे में अर्थात कोरोना काल के कारण बढ़ती माहामारी की वजह से इस परीक्षा में केवल 58.79 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने ही शामिल हो कर परीक्षा के लिए अपनी अनुपस्थिति दर्ज़ करवाई है. वहीं अगर इस मामले पर गहनता से विचार किया जाए तो लगभग 41 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने एस एस सी द्वारा आयोजित करवाई गई परीक्षा को छोड़ दिया है.

निदेशक राहुल सचान से हुई बातचीत का अंश

एस एस सी मध्य क्षेत्र की तरफ़ से आयोजित करवाई हुई परीक्षा के लिए केवल 415446 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारीत किए गए परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाए थे. इस मामले में निदेशक राहुल सचान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुछ जानकारी सांझा की है और जारी की गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को देने के लिए सबसे ज्यादा कुल 69.06 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में पहुंच कर अपनी उस्थिति दर्ज़ करवाई है.

ऐसे में अगर देखा जाए तो काफ़ी ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को नही दिया है और किसी भी कारणवश परीक्षा केंद्र तक न पहुंच पाने की वजह से सालों से मेहनत कर रहे परीक्षार्थियों को अब एक और अधिक साल का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

जानें कुल कितने कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन

यहां हम आपको विशेष रूप से जानकारी दें दे कि एस एस सी की ओर से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव की पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एक समय पर कुल 28 लाख 77 हजार 35 आवेदन इच्छुक कैंडिडेट्स द्वारा किए गए थे. ऐसे में मध्य क्षेत्र की ओर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार हम कह सकते हैं कि यहां से कुल 7,66040 उम्मीदवार पंजीकृत थे.

कितना दिया जाएगा ग्रेड वेतन

ऐसे में अगर इस मामले पर पूर्ण रूप से प्रकाश डाला जाए तो हम आपको अहम जानकारी देते हुए बताना चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के कुल 5846 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. ऐसे में जिन भी कैंडिडेट्स का दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन हो जाता है तो उन सभी उम्मीदवारों को कुल 5,200 रुपयों से 20,200 रूपये तक प्रति माह के आधार पर सैलरी पैकेज ऑफर किया जा सकता है और सिर्फ़ इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उस व्यक्ति को वेतन के साथ साथ ग्रेड वेतन के रूप में 2,000 रुपए प्रति माह भी एस एस सी द्वारा दिया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!