CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां जाने रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

CBSE 10th Result 2021: लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कुछ ही देर पहले करीब 12:00 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणामों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा, सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, results.gov.in, indiaresults.com, Examresults.net पर भी देख सकते हैं. इस बार का रिजल्ट उमंग ऐप, आईवीआरएस, Digi locker या एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है.

CBSE

स्टूडेंट ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  • छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब इसे चेक करके आप स्क्रीनशॉट या प्रिंट कर ले.

बता दें कि 10वीं का रिजल्ट यूनिट टेस्ट, अर्ध वार्षिक परीक्षा, प्रीबोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया गया है. मूल्यांकन नीति के तहत स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट के आधार पर अधिकतम 10 अंक, अर्ध वार्षिक परीक्षा के आधार पर अधिकतम 30 अंक और प्रीबोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 40 अंक प्रदान किए गए हैं. बाकी 20 अंक स्कूलों की ओर से किए गए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए गए हैं.

ऐसे पता करें अपना रोल नंबर

  • Cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर क्लिक करें
  • वेब पेज पर नीचे स्क्रॉल करे पर ‘रोल नंबर फाइंडर’ लिंक पर क्लिक करें
  • अगली विंडो पर पहुंचने के लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए क्लिक करें
  • इसके बाद अपना कक्षा 10वीं कक्षा का चुनाव करें
  • परीक्षार्थी को अपना नाम, माता और पिता का नाम और जन्म तिथि का विवरण डालना होगा
  • इस जानकरी को देने के बाद परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर प्राप्त हो जाएगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!