CBSE जल्द जारी कर सकता है 10वीं-12वीं की डेटशीट, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र 2023 बोर्ड परीक्षा डेटशीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE

आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से दो या डेढ़ महीने पहले डेटशीट जारी करता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड दिसंबर में कभी भी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की विषयवार विस्तृत डेटशीट जारी कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट और टाइम टेबल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने पहले परीक्षा शुरू होने की तारीख की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होने की बात कही गई थी.

1 जनवरी 2023 से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

सीबीएसई शीतकालीन क्षेत्रों को छोड़कर भारत और विदेश के सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सत्र 2022-23 के लिए 1 जनवरी 2023 से व्यावहारिक परीक्षा, परियोजना, आंतरिक मूल्यांकन आयोजित करेगा.

दो टर्म में होगी परीक्षा

सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए दो-टर्म, स्प्लिट-एग्जाम पैटर्न लागू किया था. इसके तहत बोर्ड की परीक्षाएं 2 सेमेस्टर में कराई गईं. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि यह व्यवस्था सिर्फ 1 साल के लिए थी. 2023 में होने वाली सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केवल एक बार आयोजित की जाएंगी और परीक्षा पैटर्न पहले की तरह ही रहेगा

बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर जारी

सीबीएसई ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2023 का सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने विषयवार सैंपल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी.

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे डेटशीट

  • डेटशीट जारी होने के बाद सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.
  • छात्र इस पर क्लिक करके 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
  • छात्र डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!