CBSE टर्म 2 परीक्षाओं का नोटिस हो रहा है वायरल, अब बोर्ड ने दी ये सफाई

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को फेक न्यूज से सावधान रहने की सलाह दी है. दरअसल छात्रों को गुमराह करने के लिए कुछ अराजक तत्व सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी फर्जी खबरें अक्सर वायरल करते रहते हैं.

CBSE

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट से लेकर सिलेबस तक पिछले कुछ महीनों में कई फर्जी नोटिस वायरल हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड ने हर बार ट्विटर के जरिए इन फर्जी नोटिसों पर सफाई जारी की. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 की टाइमिंग को लेकर अब एक फर्जी खबर काफी वायरल हो रही है. सीबीएसई बोर्ड ने ट्वीट कर इसका खुलासा किया है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है. लेकिन आज एक फर्जी खबर वायरल हो रही थी, जिसके अनुसार रिपोर्टिंग का समय सुबह 11 बजे बताया जा रहा था. इस पर सीबीएसई बोर्ड ने ट्विटर के जरिए सफाई दी है. सीबीएसई का कहना है कि उसने अपनी तरफ से समय में कोई बदलाव नहीं किया है, इसलिए छात्रों को ऐसी फेक न्यूज पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 की परीक्षा शुरू होने से पहले लाइव वेबिनार के जरिए बोर्ड परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश छात्रों और शिक्षकों को समझाया गया था. बोर्ड परीक्षा के सिलेबस या शेड्यूल में किसी भी तरह का बदलाव होने की स्थिति में बोर्ड खुद ही स्कूलों और छात्रों को इसकी सूचना देगा. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक अपडेट जारी किया जाएगा और छात्रों को ट्विटर के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा.

साथ ही सीबीएसई ने अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह में ना आएं. आपको किसी भी तरह की कनफ्यूज होती है तो आप बोर्ड वेबसाइट पर जाएं. क्योंकि किसी भी तरह की जानकारी आपको बोर्ड की वेबसाइट पर ही मिलेगी. इसलिए अफवाहों से सावधान रहें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!