हरियाणा में 20 हज़ार परिवारों को मिलेंगे सस्ते मकान, तेज़ी से चल रहा निर्माण कार्य

चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव और शहरों में 7 हज़ार से अधिक गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को अब जल्द मकान मिलेंगे. यह आवास बनकर तैयार हो चूके हैं. इसके अलावा 13 हज़ार से अधिक मकानों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. प्रदेश में इस साल 20 हज़ार परिवारों को सस्ते आवास उपलब्ध कराए जाने हैं. नव गठित हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की निगरानी में बनाए जाने वाले मकानों के लिए हाउसिंग बोर्ड को जिम्मा सौंपा गया है. विभिन्न श्रेणियों में 4716 मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें से 637 मकान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, 3716 मकान बीपीएल तथा 363 मकान अन्य वर्गों को दिए जाने हैं.

house home

फरीदाबाद में बीपीएल परिवारों के लिए करीब 1800 मकान बनकर तैयार हो चूके हैं. जबकि 1500 से अधिक मकान निर्माणाधीन हैं. वहीं डिफेंस स्कीम के तहत पंचकूला में 44, हांसी में 532 और सोनीपत में 336 मकान पात्र परिवारों को अलॉट किए जा चूके हैं. प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने मकानों को भी सामान्य श्रेणी के लोगों को खरीदने की मंजूरी दे दी है. जो बिक नहीं पा रहे हैं. ई-नीलामी के जरिए इन फ्लैट को खरीदा जा सकेगा. पूर्व में हाउसिंग बोर्ड की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अधिकतर जिलों में हजारों मकान बनाए गए थे.

कुछ लोगों ने इन मकानों को छोटा तो कुछ ने महंगा और शहरी आबादी से दूर बताते हुए खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब बनाए जा रहे नए मकान काफी सुविधाजनक है और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे. ई-नीलामी के तहत आवंटित फ्लैटों में पीएमएवाई सीएलएसएस स्कीम के तहत बैंक द्वारा 2.67 लाख रुपये की राशि सब्सिडी देने का प्रावधान बरकरार रहेगा. बता दें हरियाणा में इस वर्ष 20 हज़ार मकान सस्ती दरों पर गरीबों को आवंटित किए जाएंगे. राज्य में इसके लिए 7 हज़ार मकान बनकर तैयार हो चूके हैं. यह मकान गरीब तथा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को जल्द ही मिल जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!