हरियाणा सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत किया 25 करोड़ रुपए ब्याज माफ

चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला वीरवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करने चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा में पिछले साल सरचार्ज माफी योजना के तहत सवा लाख किसानों के बिजली बिलों का 25 करोड़ रुपए ब्याज माफ कर दिया गया है. इसके अलावा बिजली लाइन लॉस घटकर 13% रह गया है.

ranjeet chautala

 

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जिन गांवों 90% या इससे अधिक बिजली बिलों का भुगतान डिजिटल तकनीक से किया जा रहा है, उन ग्राम पंचायतों को पांच लाख रुपए की राशि बतौर इनाम दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और अब इस दिशा में प्रदेश में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरों पर है.

बिजली मंत्री ने कहा कि कृषि की उत्पादन लागत को कम करने के लिए भी बिजली सब्सिडी का लाभ किसानों को मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए 6649 करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राज्यपाल को बताया कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 80% गांव यानि 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है. प्रदेश बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो गया है.

वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बिजली बिल जमा कराने, मीटर रीडिंग ठीक कराने व नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने से संबंधित डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने से बिजली विभाग की प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. इस दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा खेती और घरेलू क्षेत्र में अक्षय उर्जा और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने पर भी दोनों के बीच लंबा विचार-विमर्श हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!