हरियाणा में सब्जियों के बाद अब फलों के दामों में भी आया उछाल, देखें ताजा भाव

चंडीगढ़ । एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ सब्जियों और फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है. एक तरफ जहां लोगों को रसोई गैस के महंगा होने की मार पड़ रही है, दूसरी तरफ लोगों को सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से भी जेब हल्की करनी पड़ रही है.

sabji

हरियाणा में हरी सब्जियों के दामों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राज्य में सब्जियों की महंगाई से जरूर कुछ राहत मिली है. फिलहाल आलू, प्याज, टमाटर के दाम सामान्य हैं, जबकि मटर, शिमला मिर्च, मशरूम, मिर्च, नींबू और भिंडी के दाम आसमान छू रहे हैं.

फलों के दामों में आया उछाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फलों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी के किचन का बजट एक बार फिर बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी ओर फलों के दामों में कोई खास कमी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे फल मंडियों में पहुंचेंगे, फलों के दाम भी कम होने लगेंगे.

बाजार में ऐसे हो रहा है सुधार

वर्तमान में इन दिनों मंडियों में फलों और सब्जियों की आवक में सुधार हो रहा है. बाजार में स्थानीय सब्जियों के आने और दूसरे राज्यों से आवक आपूर्ति से आम आदमी को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन मांग ज्यादा होने से कीमतों में उतनी कमी नहीं आई है, जितनी होनी चाहिए थी. आलू, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां जो पहले हरियाणा की मंडियों में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकती थीं, अब 15 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं.

अभी ये है स्थिति

कुछ समय पहले लोगों की थाली से गायब हुआ टमाटर अब 30 रुपये किलो बिक रहा है. इसी तरह प्याज और खीरा भी 25-30 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. हरियाणा में भी रोजाना फल बदल रहे हैं. ताजा जारी कीमतों के मुताबिक हरियाणा में केला 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, सेब आज 120 रुपये किलो बिक रहा है.

फलों की कीमत

केला 50

सेब 120

अनार 120

अमरूद 30

संतरा 80

अंगूर 90

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!