हरियाणा में JJP- INLD के एक होने के मिले संकेत, अजय चौटाला ने दिया ये बयान

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. इन सबके बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के एक बयान ने सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके इस बयान से सियासी पारा गर्मा गया है.

ajay chautala

एक हो सकती है INLD- JJP

चुनाव प्रचार के दौरान अजय चौटाला ने संकेत दिए कि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) एक हो सकते हैं. दोनों पार्टियों के एक मंच पर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह ओमप्रकाश चौटाला पर निर्भर करता है. वो हमारे बड़े हैं और पहल करना उन्हीं का काम है. कई लोग दोनों दलों को एकजुट करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन इस पहल की शुरुआत ओमप्रकाश चौटाला को करनी होगी.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

बुलाते ही चले जाएंगे

ओमप्रकाश चौटाला पहल करे तो क्या वह एक हो सकते हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि अगर वे कल बुलाएं तो कल ही चले जाएंगे. जिस दिन अलग हुए थे, उस दिन भी यही कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि ओमप्रकाश चौटाला अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. अगर वे दोबारा विचार करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.

यह भी पढ़े -  HSSC में खुलेंगी 4 नई विंडो, हर दिन गेट पर खड़े होकर युवाओं की समस्याएं सुनेंगे अध्यक्ष

ओमप्रकाश चौटाला ने कही थी ये बात

ओमप्रकाश चौटाला अपने बयानों में अक्सर कहते रहते हैं कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ में इनेलो छोड़कर चले गए थे, रास्ता भटक गए थे, लेकिन अब उन्हें पछतावा हो रहा है और वे पार्टी में वापसी चाहते हैं. ऐसे लोगों का पार्टी में फिर से स्वागत रहेगा और उन्हें वही मान- सम्मान दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

2018 में हुए थे अलग

दुष्यंत चौटाला ने 2018 में INLD से अलग होने के बाद जननायक जनता पार्टी का गठन किया था. पार्टी के गठन के पीछे चौटाला परिवार में राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रही है. साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जजपा 10 सीटें जीत कर बीजेपी के साथ सरकार में भागीदार बनी थी, जबकि इनेलो मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit