सोनीपत से अलवर के लिए दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज बस, ये रहेगा रूट; पढ़े पूरी जानकारी

सोनीपत | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद डिपो अधिकारी रूट बढ़ाने को तवज्जो दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब सोनीपत बस डिपो से राजस्थान के अलवर तक बस संचालित करने की योजना बनाई गई है.

Haryana Roadways Bus

राजस्थान के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा

इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सोनीपत डिपो से अलवर तक ट्रायल के तौर पर दो बसों का संचालन किया जा रहा है. यदि ट्रायल सफल रहा तो बसों के नियमित संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी, जिससे सोनीपत के लोगों को राजस्थान जाने के लिए सीधी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा.

पर्यटकों वाले रूटों को प्राथमिकता

सोनीपत रोड़वेज के बेड़े में नई बसें शामिल होने पर अब विभिन्न शहरों से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के लिए नए रूटों पर सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें. इसके लिए इन नए रूटों पर बस सेवा संचालित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

डिपो के अधिकारियों द्वारा खासकर उन रूटों पर फोकस किया जा रहा है, जहां पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है. राजस्थान का अलवर शहर भी अपने औद्योगिक क्षेत्र के साथ प्राचीन किले, सिटी पैलेस के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में रोडवेज विभाग ने सोनीपत से अलवर के लिए ट्रायल के तौर पर बसें चलानी शुरू की हैं.

ये रहेगा रूट

फिलहाल, सोनीपत बस स्टैंड से ट्रायल के तौर पर अलवर के लिए 2 बसों का संचालन किया जा रहा है. यह बसें सोनीपत से वाया बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोहना होते हुए अलवर तक सफर पूरा कर रही है. यह रूट शुरू होने के बाद सोनीपत से गुरुग्राम के लिए भी यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध होगी. साथ ही, सोहना के लिए भी सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!