हरियाणा के पशुपालक पवन ने बेची 11 लाख की भैंस, एक बार में देती है इतना लीटर दूध

जींद | बिजनेस और बड़ी- बड़ी नौकरियों के पीछे भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हरियाणा का एक शख्स ऐसा भी हैं, जो डेयरी व्यवसाय से ही महीने में लाखों रुपए की आमदनी कर रहा है. इस शख्स की डेयरी में अच्छी- अच्छी नस्ल की भैंस देखने को मिलेगी. इन भैंसों की खासियत यह है कि ये 4- 5 लीटर नहीं बल्कि उम्मीद से कहीं अधिक दूध देती है.

Ganga Bhais

जी हां, हम यहां जींद जिले के गांव लिजवाना खुर्द के पशुपालक पवन की बात कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां पवन लिजवाना या उसके डेयरी फार्म की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह बेहद ही रोचक है, जिसे जानकर आप चौक जायेंगे.

पवन लिजवाना ने हाल ही में एक भैंस बेची है. इस भैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भैंस की कीमत आपको हैरान कर देगी. मुर्रा नस्ल की इस भैंस की इतनी ऊंची कीमत जानकार हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है.

11 लाख में खरीदी भैंस

pashupalakmanch के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई इस वीडियो में पवन लिजवाना ने दावा किया है कि मुर्रा नस्ल की यह भैंस पवन ने नीरज डागर को 11 लाख रूपए में बेची है.नीरज ने बताया कि हमने यह भैंस 11 लाख रुपए में पवन से खरीदी है और उन्होंने दावा किया कि यह भैंस एक बार में 22 लीटर दूध देती है.

बता दें कि पवन लिजवाना अच्छी नस्ल की भैंस पालने में आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर आती रहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!