अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती को दिया करारा जवाब, बोले- पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत तो वहीं चली जाओ

चंडीगढ़ | जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा शनिवार को केंद्र को अफगानिस्तान से सबक लेने वाले बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. अब हरियाणा प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती को नादान कहते हुए करारा जवाब दिया है.

anil vij

अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान से महबूबा को इतनी ही मोहब्बत है तो वहां चले जाना चाहिए. अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा, “नादान महबूबा मुफ्ती तुमको इतना भी नहीं मालूम कि अमेरिका तो किसी दूसरे देश अफगानिस्तान में बैठा हुआ था, हम तो अपने देश में बैठे हुए हैं यहां से हमें कोई निकालने की सोच भी नही सकता. पाकिस्तान से इतनी ही मुहब्बत है तो चली जा वहां. जो सुखः तुम यहां भोग रहे हो वो वहां कोसों दूर है.”

बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्र से अफगानिस्तान से सबक लेने के लिए कहा, जहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और अमेरिका को भागने पर मजबूर किया. महबूबा मुफ्ती ने साथ ही सरकार से जम्मू-कश्मीर में बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए विशेष दर्जे को वापस करने का आग्रह किया. महबूबा की टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन पर केंद्र शासित प्रदेश में जमीन खोने के बाद “घृणा की राजनीति” में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश करेगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!