हरियाणा में आयुष्मान एवं चिरायु कार्ड धारकों को फिर मिलेगी फ्री इलाज की सुविधा, IMA और सरकार के बीच बनी सहमति

चंडीगढ़ | चिरायु और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अब उन्हें फिर से हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी. बता दें कि बकाया राशि के भुगतान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 16 मार्च से प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रूपए तक फ्री इलाज की सुविधा देने से इंकार कर दिया था, लेकिन अब प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद फिर से इस सुविधा का लाभ उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़े -  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

Aayushmaan Bharat Yojana

बकाया राशि भुगतान को लेकर था फंसा था पेंच

IMA के अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न निजी अस्पतालों ने चिरायु और आयुष्मान कार्ड धारकों का पिछले 6 महीनो में लगातार इलाज किया है, लेकिन सरकार द्वारा पैसों का भुगतान नहीं किया गया. इसके चलते 16 मार्च से डाक्टरों ने इलाज बंद कर दिया था. इन अस्पतालों की सरकार की ओर करीब 150 करोड़ रूपए की राशि बकाया थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

अब 15 दिन में होगा भुगतान

अब हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों में बातचीत हुई है, जिसमें यह तय हुआ है कि बकाया राशि का भुगतान 15 अप्रैल तक कर दिया जाएगा और भविष्य में 15 दिनों मे राशि का भुगतान करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई हैं.

IMA सचिव डॉ. डीके सोनी ने बताया कि सरकार से बातचीत के बाद चिरायु और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फिर से कैशलैस इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, अब छोटे अस्पतालों में भी इन कार्ड धारकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने के प्रयास किए जाएंगे. ऐसे में अब सरकार और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस फैसले से परेशानी झेल रहे आयुष्मान कार्ड धारकों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!