Nuh Violence: 4 जिलों में अभी बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला

चंडीगढ़, Nuh Violence | हरियाणा के जिला नूंह में हिंसा को लेकर आसपास के जिले भी प्रभावित हुए हैं जिस वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा है. वहीं, अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर ने बड़ी जानकारी दी है. उनका कहना है कि 4 जिलों में स्कूल अभी बंद रहेंगे. नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.

School Holidays

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंसा का मामला

बता दें कि जिला नू्ंह में हुई हिंसा का मामला फिलहाल अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. नूंह सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली NCR में VHP-बजरंग दल द्वारा घोषित रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने सभी जिलों में रैलियां करने का ऐलान किया है. ऐसे में दंगे ना भड़के, इसे लेकर याचिका दायर की गई है.

धारा 144 हो चुकी है लागू

नूंह से सटे झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है. 4 जिलों में इंटरनेट बंद है. हिंसा से जुड़ी अब तक 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है.

पड़ोसी जिले हुए प्रभावित

ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में नूंह जिले में हालात तनावपूर्ण है. इसके साथ ही, पड़ोसी जिलों की भी स्थिति कुछ इसी तरह की बनी हुई है. यही कारण है कि रैली को रोकने के लिए याचिका दायर की जा चुकी है. अगर यह रैली होती है तो हरियाणा में माहौल तनावपूर्ण हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!