हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल, कैबिनेट में शामिल अहम ओहदेदार दे सकता हैं इस्तीफा

चंडीगढ़ | हरियाणा से बड़ी राजनीतिक उठा- पटक की खबर सामने आ रही है. मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है. हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. फिलहाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं.

haryana cm

बुलाई गई एमरजेंसी बैठक

लोकसभा चुनावों में JJP को लेकर जारी कवायद के बीच सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों की चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे एमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए सभी 7 निर्दलीय विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके बाद, साढ़े 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी.

सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ घंटों में बड़ा उलटफेर हो सकता है. चर्चा यहा तक है कि सरकार के किसी अहम ओहदेदार द्वारा इस्तीफा दिया जा सकता है. इस्तीफे के बाद तुरंत ही किसी और को मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोशिश रहेगी. हरियाणा में इस सियासी हलचल को लेकर राजभवन भी अलर्ट हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!