अग्नि-5 मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने कही यह बड़ी बात

नई दिल्ली | MIRV तकनीक वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. जिस पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने अग्नि-5 की सफल लॉन्चिंग को लेकर भारत के नजरिए से बड़ी सफलता बताया है. पीएम ने टीम को बधाई भी दी है. पीएम ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

Modi Photo

पीएम ने कही ये बातें

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में डीआरडीओ के अधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमें अपने DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफल रहा है.

दूसरी तरफ, पहले खबर सामने आ रही थी कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के नाम अपने संबोधन में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. लोगों को लगा कि कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!