BPL कार्ड धारकों को बड़ी राहत, अब इन गरीब परिवारों को भी मिलेगा सरसों का तेल और बिजली बिल में लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, CM खट्टर ने 1.80 लाख रुपये तक की आय वाले राशन कार्ड धारको को अब हर महीने 2 लीटर तेल देने की घोषणा की है. इससे BPL कार्ड धारकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि इससे पहले पीपीपी के अनुसार 1.80 लाख सालाना आय वाले लोगों को 12 हज़ार से ज्यादा बिजली बिल आने पर बीपीएल कार्ड के लाभ से वंचित कर दिया जाता था. लेकिन, इस घोषणा से उनकी भी चांदी हो गई है.

Haryana Ration Card

बता दें सीएम खट्टर आज फरीदाबाद पहुँचे थे, जहां वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2014 में MBBS की 700 सीटें थी, जिसे बढ़ाकर अब 1,900 किया गया है और भविष्य में इसे बढाकर 3100 करने की योजना है.

मुख्यमंत्री ने आगे भाजपा के डबल इंजन की सरकार की योजनाओं की सराहना की. आगे उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, विधवा और विकलांगों को समय पर पेंशन दी जा रही है. सीएम खट्टर ने विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए भी खुशखबरी सुनाई. दरअसल, सरकार ने विदेशी निगम विभाग बनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!