हरियाणा से चंडीगढ़- हरिद्वार के लिए बस सेवा फिर से शुरू, रेलवे का संचालन अभी भी बाधित

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ से हरिद्वार समेत पहाड़ी इलाकों के लिए बसों का संचालन परिवहन विभाग की ओऱ से शुरु कर दिया है. बुधवार की सुबह से ही बसों को उनके निर्धारित मार्गों पर भेजा जा रहा है. वहीं, रूट की निगरानी के लिए रोडवेज कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है. हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो के महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा ने कहा कि डिपो की सभी 211 बसें संचालित कर दी गई है जिनमें से ज्यादातर बसें दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर संचालित की गई हैं.

Haryana Roadways Bus Rewari

इसके अलावा, अंबाला कैंट बस स्टैंड से पटियाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट के लिए बस सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं. वहीं, यमुनानगर, हरिद्वारा, धर्मशाला, कटरा, मनाली और बैजनाथ की ओर भी बसें संचालित की गई हैं.

हिसार से कैथल मार्ग अभी भी प्रभावित

रोडवेज ने सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है लेकिन हिसार- कैथल रूट पर अभी भी सही से संचालन शरु नहीं किया गया है. इसलिए बसों को डायवर्ट रूट से ही चलाया जा रहा है. अंबाला के डिपो से मिली जानकारी के मुताबिक, बसों को अंबाला कैंट- पिपली और कुरूक्षेत्र मार्ग से कैथल की ओर भेजा जा रहा है. इस रूट पर 10 से अधिक बसें संचालित की गई हैं.

अंबाला कैंट से रवाना की गई दो बसें

जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से लखनऊ की बसें फिर से चलाई गई हैं. ट्रेनें बंद होने से बस अड्डे पर बरेली और लखनऊ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ लग रही है. इसलिए इस रूट पर चार बसें चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. बुधवार सुबह अंबाला कैंट बस स्टैंड से दो बसें रवाना की गईं.

ट्रेन भी रही प्रभावित

अंबाला से दिल्ली और अमृतसर के लिए ट्रेन रूट चालू है लेकिन अंबाला- कालका और सहारनपुर के बीच ट्रेन रूट पूरी तरह से बंद पड़ा है. अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि गुरुवार को ट्रेन संख्या 22447 नई दिल्ली- ऊना हिमाचल वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ तक संचालित होगी और यहीं से ट्रेन संख्या 22448 ऊना हिमाचल- नई दिल्ली वंदे भारत वापस आएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12688, 14 जुलाई को सहारनपुर से संचालित की जाएगी.

रद्द ट्रेनें

बुधवार को ट्रेन नंबर 12006, 14332, 22447, 04593, 14795, 06998, 12046, 04568, 06997, 14796, 04689, 19412, 04594, 14331, 04147, 04501, 14522, 14682, 14332, 14712, 12054, 14711, 12053, 14521, 04502, 14504, 22452, 14508, 04524, 12058 रद्द रही.

वीरवार की रद्द ट्रेनें

ट्रेन नंबर 04593 अंबाला- अंब अंदौरा, 06998 दौलतपुर चौक-अं बाला, 04568 नंगलडैम- अंबाला, 06997 अंबाला- दौलतपुर चौक, 19412 दौलतपुर चौक- साबरमती व 04594 अंब अंदौरा- अंबाला रद्द रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!