हरियाणा में सीएम खट्टर ने दी बड़ी सौगातें: बाढ़ प्रभावित जिलों को जारी की राशि; पढ़ें पीसी की खास बातें

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शीतकालीन सत्र से पहले कई बड़ी सौगातें दी हैं. सीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के सत्यापन और प्रभावित लोगों को मुआवजे के वितरण को प्रभावी तरीके से करने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए मुआवजा पोर्टल लॉन्च किया गया है. इसमें 49,197 एकड़ क्षेत्र शामिल है. जिसमें दोबारा बुआई की गई। ऐसे क्षेत्र के लिए हमने 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजे की घोषणा की है.

CM Manohar Lal Khattar

जुलाई 2023 में राज्य के 12 जिलों अम्बाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर के 1469 गांवों और 4 शहरों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था. आज उन क्षेत्रों के 34511 किसानों को फसल क्षति के लिए 97 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि दी जा रही है.

अवैध कॉलोनियों को बड़ी राहत

अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. 2,274 अनियमित कॉलोनियों को 31 जनवरी तक नियमित करने की घोषणा की है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की 103 कॉलोनियों और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 107 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है.

सीएम ने कहा कि इससे पहले 1,673 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है. आज की 210 कॉलोनियों को मिलाकर प्रदेश में 1,883 कॉलोनियां नियमित हो जाएंगी. सीएम ने इससे पहले सरकार के कार्यकाल के 10 साल पूरे होने पर 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया था.

ड्रोन और सैटेलाइट जरिए रखी जाएगी नजर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर किसी ने अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

विधुर पेंशन योजना की राशि बढ़ाई

विधुर पेंशन योजना के तहत विधुरों के खाते में प्रति माह 3,000 रुपये की पेंशन भेजी जाएगी. सीएम ने कहा कि दिसंबर की पेंशन 7 जनवरी को मिलेगी, जबकि जनवरी की पेंशन फरवरी में भेजी जाएगी. इसके साथ ही पेंशन में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब तक 12882 विधुर और 2026 अविवाहित लोगों की पहचान की गई है. इस पेंशन के लिए 40 वर्ष तक के विधुर और 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले विधुर और 180,000 रुपये से कम आय वाले 45 वर्ष तक के अविवाहित लोग पात्र हैं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत प्रदेश के युवाओं को नए सिरे से नौकरियां दी जा रही हैं. सीएम मनोहर ने आज 986 युवाओं के नए बैच को ऑफर लेटर देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज हरियाणा प्रदेश को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ऊर्जा दक्षता सूचकांक में दूसरा पुरस्कार मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!