एक्शन में CM खट्टर, कोरोना काल में लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर होगी सख़्त कार्रवाई

चंडीगढ़ । CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की. उन्होंने आगे कहा कि महामारी के दौरान व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी, जहां-जहां लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्यकाल में विपक्ष द्वारा उठाए गए मसले पर यह बात कही है.

Webp.net compress image 11

दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के अस्पतालों में लगभग 13 हज़ार लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है. इनमें से लगभग 9 हज़ार 500 हरियाणा के रहने वाले थे, जबकि लगभग 3 हज़ार पांच सौ हरियाणा के बाहर के कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है. हरियाणा में लगभग 4 हज़ार निजी अस्पताल हैं. हर शहर में एजेंसियों के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी. जरूरत पड़ने पर पास के शहर से भी ऑक्सीजन की सप्लाई कराई गई थी.

उन्होंने आगे कहा कि हिसार, रेवाड़ी और गुरुग्राम में कुछ अस्पतालों में लापरवाही की बात सामने आई थी. इन तीनों स्थानों पर लापरवाही के मामलों की मजिस्ट्रेट जांच कराई गई है. दो स्थानों की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि ऐसा कोई मामला नहीं है, जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत हुई है, जबकि हिसार के सोनी अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आई है. उक्त रिपोर्ट एसपी को प्रेषित कर दी गई है, जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी. 

मुख्यमंत्री खट्टर आगे ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर के चरम पर एक बात ध्यान में आई कि कुछ अस्पतालों ने अपनी क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती किया था. हिसार के जिस सोनी अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आई वहां पर खपत प्रतिदिन 80 सिलेंडर तक पहुंच गई थी, जबकि अस्पताल के पास उपलब्ध सिलेंडर की संख्या 20 थी.  गौरतलब है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की थी. महामारी के दौरान व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी, और उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!