हरियाणा में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन शुरू हो सकता है सत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana Vidhansabha Monsoon Session) अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में होगा. यह सत्र दो या अधिकतम तीन दिन तक चलने की संभावना है. इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. इन दिनों विधायकों से आनलाइन सवाल मांगे जा रहे हैं ताकि, उन पर सदन में चर्चा हो सके. इस संबंध में विधानसभा के स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि सत्र की तारीख कैबिनेट की बैठक में तय होगी. यह बैठक अगस्त के प्रथम सप्ताह में हो सकती है.

Haryana Vidhansabha Legislative Assembly

इस दिन शुरू होगा सत्र

मानसून सत्र 24- 25 या फिर 28- 29 अगस्त तक हो सकता है. वैसे, मानसून सत्र की अवधि तीन दिन भी हो सकती है. इस मामले को लेकर स्पीकर ने सीएम के साथ बातचीत भी की है. हालांकि, सत्र की तारीखों का ऐलान विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होता है.

इस बार होगा जमकर हंगामा

बता दें कि इस बार विधानसभा में हंगामा होने की पूरी संभावना है. हरियाणा में बाढ़ की वजह से हालात इतने ज्यादा खराब हुए हैं कि लोगों ने सरकार के प्रति भी नाराजगी जताई है. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई सुविधा प्रदान नही की गयी. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

विपक्ष ने किया प्लान तैयार

विपक्ष इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा. विपक्ष ने पहले ही सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. साथ ही, विकास कार्यों को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर हमला करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. ऐसे में विधानसभा का यह सत्र हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. देखना यह होगा कि विधानसभा में विपक्ष सरकार पर हमला किस तरह से बोलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!