HSSC: नॉर्मलाईजेशन का फैसला सही, जल्द जारी होगा अटके हुए भर्तियों का परिणाम

पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जो आदेश जारी किए थे उनके अनुसार कुछ दिनों पहले हरियाणा में कुल 42 कैटेगरी की 40 भर्तियां रद्द कर दी गई. इन भर्तियों में कुल 5321 पदों पर भर्तियां की जानी थी. आयोग ने फैसला किया है कि अब यह भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर करवाई जाएंगी. आयोग ने कहा कि यह सभी भर्तियां रद्द करके इनके पद विभागों को वापस भेजे जा रहे हैं और जिन युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था उन्हें उनकी फीस लौटा दी जाएगी. अभी सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. तथा इसके बाद नए सिरे से भर्तियां हो पाएंगी.

HSSC 2

सीईटी की परीक्षा अप्रैल माह में करवाने की तैयारी

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री के अनुसार आयोग अप्रैल माह में सीईटी की परीक्षा करवा सकता है. आप सभी इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि राज्य सरकार की तरफ से ग्रुप सी और डी की सभी भर्तियों के लिए सीईटी टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसका अर्थ है उम्मीदवार का एक बार रजिस्ट्रेशन और एक बार ही सभी दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार सीईटी में रजिस्ट्रेशन करेगा वह ही सरकारी नौकरी की दौड़ में शामिल हो पाएगा. राज्य सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि पुलिस और शिक्षक भर्ती को सीईटी की परीक्षा से परे रखा गया है.

नॉर्मलआईजेशन का फार्मूला सेंट्रल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में भी होता है प्रयोग

नॉर्मलआईजेशन के बारे में एचएसएससी अध्यक्ष ने बताया कि सेंटर की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में यह फार्मूला पहले से लागू है जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा को कई अलग-अलग सीटों में लिया जाता है, ऐसे में नॉर्मलाइजेशन का प्रयोग किया जाता है. भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को यह फार्मूला दिया है. अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने इसी फार्मूले के आधार पर हरियाणा महिला पुलिस सिपाही और पुरुष सिपाही के रिजल्ट घोषित किए हैं. हाईकोर्ट ने भी इस फार्मूले को सही माना है. आयोग ने कहा है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट भी अलग-अलग शिफ्ट में होगा लेकिन आयोग की कोशिश रहेगी कि यह नॉर्मलाईजेशन द्वारा न होकर सामान्य रूप से लिया जाए. लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी शिफ्ट के पेपर का लेवल एक समान होगा.

जल्द जारी होगा इन भर्तियों का रिजल्ट

आयोग की तरफ से विश्वास दिलाया जा रहा है कि जल्द ही अटके हुए परिणाम घोषित किए जाएंगे. आयोग के अनुसार 22 जनवरी के बाद स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर समेत पैरामेडिकल की भर्ती के फाइनल रिजल्ट सामने आएंगे.जनवरी के आखिर तक और फरवरी के शुरू में VLDA, महिला दुर्गा कॉन्स्टेबल और मेल पुलिस कांस्टेबल के अंतिम परिणामों को भी घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!