हरियाणा में 5 जनवरी को 2 घंटे तक बंद रहेंगी सभी चीनी मिलें, ये है बड़ा कारण

चंडीगढ़ | भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो जारी करते हुए 5 जनवरी से पूरे हरियाणा की चीनी मिलों को दो घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सांकेतिक रूप से चीनी मिलें. फिलहाल, दो-दो घंटे बंद रहेंगी. गन्ने के दाम नहीं बढ़ने के कारण सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.

Gurnam Singh Chadhuni

लंबे समय से हो रही गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वे लंबे समय से गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की है. स्थिति को देखते हुए उन्होंने आंदोलन करने का फैसला किया है. सरकार अगर जल्द-से-जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं करे तो फिर बड़ा फैसला लिया जाएगा.

9 जनवरी तक जारी रहेगा धरना

उन्होंने बताया कि गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर 5 जनवरी से चीनी मिलों के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जायेगा. यह धरना प्रदर्शन 9 जनवरी तक जारी रहेगा. इसके लिए गुरनाम सिंह चढूनी ने चीनी मिलों के किसानों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में दो प्रचार वाहन लगवाएं और आम लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया.

हरियाणा में गन्ने की मौजूदा दर बहुत कम

उन्होंने कहा कि सरकार ने मशीन से काटे गए गन्ने पर कटौती की दर को बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है जबकि पंजाब में यह केवल 3 प्रतिशत है और महाराष्ट्र में यह 4.5 प्रतिशत है लेकिन हरियाणा सरकार ने कट ऑफ को बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के साथ अन्याय कर रही है. एक ओर मिल में पिराई शुरू होने के बाद भी अभी तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा राज्य में गन्ने की मौजूदा दर बहुत कम है.

450 रूपये प्रति क्विंटल की मांग

उन्होंने सरकार से मौजूदा पेराई सीजन के लिए गन्ने के रेट में 450 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने की मांग की. इसके साथ ही, पंजाब की तर्ज पर कट को 7 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत किया जाए ताकि गन्ना किसानों को घाटा न हो. हरियाणा में गन्ने का रेट सबसे ज्यादा होता था लेकिन इस बार पंजाब में गन्ने का रेट 380 रुपये प्रति क्विंटल और हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल ही है.

उन्होंने कहा कि रेट को लेकर कई बार सरकार से मांग की जा चुकी है और पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया है. इस बार गन्ने का रेट और बढ़ाना चाहिए था क्योंकि खुई (चीनी बनाने के बाद बची बर्बादी) की कीमत 400 रुपये और गन्ने की कीमत 362 रुपये है.

10 जनवरी को करनाल में होगी महापंचायत

गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि 10 जनवरी को करनाल में महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें चीनी मिलों के बाहर 5 दिनों तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद किसान हिस्सा लेकर आगे का फैसला लेंगे. उन्होंने सभी किसानों से इस महापंचायत में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया क्योंकि अभी गन्ना किसानों की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. आगे अन्य किसानों की मांगें भी उठाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!