इस कंपनी के शेयर खरीदने की लगी निवेशकों में होड, तीसरे दिन ही 5 गुना सब्सक्रिप्शन पूरा

नई दिल्ली | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. मौजूदा समय में इस कंपनी की शेयर मार्केट में डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. हम साह पॉलीमर्स कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. साह पॉलीमर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को तीसरे दिन 5.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में प्रस्ताव में 56,100,000 शेयरों के मुकाबले 2,99,95,450 शेयरों के लिए बोलियां मिली है.

Share Market 2

इस कंपनी के शेयर ने की निवेशकों की बल्ले- बल्ले

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 16.53 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से 6.49 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इनिशियल पब्लिक ऑफर में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों का इश्यू है. इन शेयरों की कीमत 61 से 65 रूपये प्रति शेयर के बीच है.

यह कंपनी उदयपुर में स्थित है. यह कंपनी कीटनाशकों, बुनियादी दवाओं, सीमेंट रसायन, उर्वरक, खाद, उत्पादों,कपड़ा, चीनी मिट्टी की चीजें और स्टील सहित विभिन्न प्रकार के उद्योगों में व्यवसाय से उत्पादकों के लिए अनुरूप थोक पैकेजिंग समाधान प्रदान करती है. इक्विटी शेयरों को बीएससी और एमएससी पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव भी है.

शेयरों को प्राप्त हुआ 5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

इस कंपनी के शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन 30 दिसंबर 2022 को खोला गया था. बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बाजार बंद था, जिस वजह से इन दोनों ही दिन कोई भी कारोबार नहीं हुआ. आज इस कंपनी के शेयरों ने 5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया. साह पॉलीमर के शेयरों की मार्केट में तेजी से डिमांड बढ़ रही है.

लिस्टिंग डिटेल के अनुसार, कंपनी के शेयरों  को 12 जनवरी 2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जा सकता हैं. साह पॉलीमर्स आईपीओ में बिक्री के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!