हरियाणा सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, यहां देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में BJP की नई सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों में भी बंटवारा कर दिया है. ज्यादातर मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व की मनोहर सरकार में गृह मंत्री अनिल विज का पद अपने पास रखा है. दुष्यंत चौटाला के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा भी उन्हीं के हाथों में रहेगा.

Nayab Singh Saini

सीएम नायब सैनी ने सबसे ज्यादा 13 विभाग अपने पास रखें है. वहीं, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर को 6 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है. पूर्व की मनोहर सरकार में बिजली एवं जेल मंत्री रहे रणजीत चौटाला को नई सरकार में भी इन्हीं विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी मंत्रियों को कम- से- कम एक प्रमुख विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सीएम नायब सैनी के विभागों की लिस्ट

गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, विदेशी सहयोग, न्याय प्रशासन, खान एवं भूविज्ञान, सामान्य प्रशासन, सीआईडी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, राजभवन मामले, विधि एवं विधायी.

कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग

कंवर पालः कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन- डेयरी, मत्स्य पालन, संसदीय मामले, आतिथ्य सत्कार, विरासत एवं पर्यटन.

मूलचंद शर्माः उद्योग- वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, चुनाव मामले.

रणजीत सिंहः बिजली, जेल विभाग.

जेपी दलालः वित्त विभाग, योजना, नगर- ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा, अभिलेखागार.

डॉ. बनवारी लालः पब्लिक हेल्थ, पीडब्ल्यूडी, वास्तुकला.

डॉ. कमल गुप्ताः स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष, नागरिक उड्डयन.

7 राज्य मंत्रियों को (स्वतंत्र प्रभार) मिले विभाग

महीपाल ढांडा: विकास एवं पंचायत, सहकारिता.

असीम गोयलः परिवहन, महिला एवं बाल विकास.

अभय सिंहः सिंचाई जल संसाधन, सैनिक- अर्ध सैनिक कल्याण.

बिशम्बर सिंहः सामाजिक न्याय अधिकारिता, एससी- एसटी, बीसी कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा), मुद्रण एवं लेखन सामग्री.

संजय सिंहः पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव, खेल.

सुभाष सुधाः शहरी स्थानीय निकाय, सभी के लिए आवास.

सीमा त्रिखा: स्कूल, उच्च शिक्षा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!