हरियाणा में BJP जल्द घोषित करेगी 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम, हिसार से कैप्टन की दावेदारी मजबूत

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें घोषित होने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. सभी पार्टियां जिताऊ उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारने की कवायद में लगी है. इसी कड़ी में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 6 लोकसभा सीटों पर तो अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि बाकी 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के लिए माथापच्ची चल रही है.

BJP

कैप्टन की दावेदारी मजबूत

भारतीय जनता पार्टी ने हिसार और रोहतक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम लगभग फाइनल कर लिया है, जबकि सोनीपत और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार- विमर्श अंतिम चरण में है. हालांकि, पार्टी अब ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहती है और किसी भी वक्त प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि हिसार लोकसभा सीट से कैप्टन अभिमन्यु का नाम सबसे आगे चल रहा है. संघ की इच्छा है कि कैप्टन ही हिसार से चुनावी रण में ताल ठोके.

कुलदीप बिश्नोई की राह में रोड़े

हिसार लोगों क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई का नाम भी चर्चाओं में हैं, मगर पार्टी का एक परिवार एक टिकट का सिद्धांत उनके सामने आड़े आ रहा है क्योंकि उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं. वहीं, बीजेपी भी हिसार लोकसभा से जाट प्रत्याशी को ही चुनावी रण में उतारने का मूड बना चुकी है तो यहां से कैप्टन अभिमन्यु की दावेदारी सबसे मजबूत बनी हुई है.

सोनीपत और रोहतक में इन नामों पर चर्चा

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद रमेश कौशिक का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है. पार्टी यहां से गैर- जाट प्रत्याशी को टिकट देने के मूड में हैं. पार्टी फोरम में बीजेपी नेता एवं पहलवान योगेश्वर दत्त, राई विधायक मोहनलाल बड़ौली और समालखा विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके शशिकांत का नाम चर्चाओं में बना हुआ है. शशिकांत के नाम की दो दिन पहले ही एंट्री हुई है. वहीं, रोहतक से मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा की दावेदारी सबसे मजबूत बनी हुई है. हालांकि, बाबा बालकनाथ का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है.

कुरूक्षेत्र में क्या है समीकरण?

वहीं, कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी का नाम फाइनल करने को लेकर माथापच्ची चल रही है. यहां से कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल का नाम चर्चा में था लेकिन बातचीत सिरे नहीं चढ़ी. ऐसे में यहां से कोई नया चेहरा चुनावी रण में उतर सकता है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व सभी 4 सीटों पर चर्चा कर चुका है और किसी भी वक्त प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!