हरियाणा पुलिस में भर्ती SPO को दिवाली तोहफा, 2 हजार रूपए बढ़ीं सैलरी; 9 हजार एसपीओ को लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने सूबे के पुलिसकर्मियों को दिवाली त्योहार पर स्पेशल सौगात दी है. पुलिस विभाग में भर्ती स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) को दिवाली गिफ्ट देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके मानदेय में 2 हजार रूपए की बढ़ोतरी कर दी है. प्रदेश सरकार के इस फैसले से लगभग 9 हजार एसपीओ को लाभ मिलेगा.

POLICE

फिलहाल, इन स्पेशल पुलिस ऑफिसर को 18,000 रूपए प्रति महीना मानदेय मिल रहा है लेकिन सीएम मनोहर द्वारा 2 हजार रूपए की बढ़ोतरी के बाद अब इन्हें 20,000 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा किए जाने वाले सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी.

हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर कार्यरत ये कर्मचारी लंबे समय से 28 हजार रूपए वेतन की मांग कर रहे थे और इस संबंध में वो मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्रियों को अपना मांग पत्र सौंप चुके थे. ऐसे में दिवाली के खास मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 2 हजार रूपए की बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!