ड्रोन से 5 मिनट में किया जाएगा 1 एकड़ में स्प्रे, जानिए नए पायलट प्रोजेक्ट के बारे में

चंडीगढ़ । अब हरियाणा में फसलों पर ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक दवाइयों और खाद का स्प्रे किया जाएगा. बता दें कि इफको ( इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड)इसकी शुरुआत कर रहा है. बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू में 20 ड्रॉन खरीदे जा रहे हैं. इसकी सफलता के बाद इस प्रोजेक्ट को विस्तार दिया जाएगा. ड्रोन से स्प्रे 5 मिनट में 1 एकड़ में किया जा सकेगा, साथ ही इसके लिए गांव के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

drone

खेतों में स्प्रे करना होगा और भी आसान

वही ड्रॉन से स्प्रे की कीमत भी जायज रखी जाएगी. बता दे कि इस समय हरियाणा में फसलों पर मैनुअल तरीके से स्प्रे किया जाता है.जिसमें काफी समय लगता है. वही दूसरा इससे कीटनाशक दवा के चढ़ने का खतरा भी बना रहता है. इसको देखते हुए यह नई पहल की गई है. इसके तहत अक्टूबर के अंत तक ड्रोन की पहली खेप पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद गांव के युवाओं को इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वही स्प्रे के लिए किसानों से जायज राशि दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!