हरियाणा में प्रदुषण और धुंध से बिगड़ें हालात, 4 जिलों में स्कूली बच्चों की हुई छुट्टियां

चंडीगढ़ |हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के चलते पानीपत के बाद अब नूंह, रोहतक और सोनीपत के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी हो गया है. चारों जिलों के प्रशासन की ओर से इसे लेकर आधिकारिक आदेश जारी हुआ है.

School Holidays

उपायुक्तों ने जारी किए आदेश

हरियाणा सरकार ने धुंध और प्रदूषण के कारण प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन अंतिम फैसला जिलों के प्रशासन पर छोड़ा है. उपायुक्तों को छूट दी गई है कि जिले के हालात समझकर फैसला लिया जाए. इसी शक्ति का इस्तेमाल कर उपायुक्तों ने ये आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

बढ़ते प्रदूषण के कारण झज्जर, रोहतक, पानीपत में सभी स्कूलों में अगले आदेश तक कक्षा पांचवीं तक की छुट्टियां कर दी गई हैं. नूंह में 18 से 22 नवंबर तो सोनीपत में सिर्फ 18 नवंबर को छुट्टी रहेगी. सोनीपत में ऑनलाइन क्लास लगाने की छूट दी गई है. वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली – एनसीआर में सोमवार यानि आज सुबह 8 बजे से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

NCR में हरियाणा के 14 ज़िले शामिल

दिल्ली- NCR में प्रदूषण की वजह से आज से GRAP- 4 लागू हो रहा है. एनसीआर में हरियाणा के 14 ज़िले शामिल हैं. इनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं. गुरुग्राम और झज्जर में भी प्राइमरी स्कूल बंद करने की सूचना आई है, लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit