हरियाणा के 25 विधायकों की राजस्थान में लगी ड्यूटी, प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने बताया आगामी प्लान

चंडीगढ़ | मिशन फतेह के तहत BJP ने हरियाणा के 25 विधायकों की ड्यूटी राजस्थान में लगा दी है. सभी एमएलए 1 हफ्ते तक 1 विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा संभालेंगे. पहले दिन विधायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद, विधायकों को विधानसभा क्षेत्र दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Om Parkash Dhankar

विस्तार योजना के बारे में बताया

फिलहाल, पार्टी इसकी तैयारी में जुटी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने हरियाणा में अल्पकालीन विस्तार योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि विस्तारक 5- 5 बूथों पर एक सप्ताह बिताएंगे. यह कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को चलेगा.

उन्होंने कहा कि अल्पकालीन विस्तार योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जागरूक कर सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना है. जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी या कठिनाई आ रही है तो अल्पकालीन विस्तारक उनकी मदद करेंगे. सभी विस्तारक एक सप्ताह तक अपने आवंटित स्थान पर ही रहेंगे.

धनखड़ ने कहा कि अब तक 56 पन्ना प्रमुख सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं. इन सम्मेलनों में एक लाख 60 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. आने वाले रविवार को तीन बड़े सम्मेलन होने हैं. धनखड़ ने सितंबर तक सभी पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित करने की संभावना जताई.

नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस और AAP जिम्मेदार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस और आप जिम्मेदार हैं. कांग्रेस नेताओं के भड़काऊ वीडियो हैं. आप नेता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. वहां बीजेपी का प्रभाव भी लगातार बढ़ रहा है. वहां बीजेपी के 7 पार्षद जीते. कुछ लोगों को मेवात की प्रगति और बीजेपी का बढ़ता ग्राफ रास नहीं आया, इसलिए हिंसा की साजिश रची गई. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!