फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगा ग्रीन हाईवे, 50 करोड़ के बजट को मिली मंजूरी

फरीदाबाद | उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को NCR के बाकी हिस्सों से सीधे जोड़ने की तैयारी फिलहाल चल रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की दिशा में ग्रीन हाईवे का निर्माण भी किया जा रहा है. बता दें कि बल्लभगढ़ से हाईवे का काम भी शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो UP सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी भी प्रदान कर दी है.

Fourlane Highway

जमीन अधिग्रहण का काम हो चुका है पूरा

बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 65 से नोएडा एयरपोर्ट तक ग्रीन हाईवे बनाया जाएगा. यह हाइवे 6 लेन का होगा. इस सेक्टर 65 में पिलर बनाने के लिए पाइलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. यह दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे, KGP और यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे के लिंक रोड से होते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगा. इस दौरान, यह 12 गांव से होकर गुजरेगा. इसके अलावा, यह सेक्टर 117, 118, 122, 123 से भी गुजरेगा. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. इसके निर्माण के लिए टेंडर 1 साल पहले जारी किया गया था. हालांकि, अभी इसका काम धीमी गति से ही चल रहा है.

प्रोजेक्ट का एक हिस्सा एलिवेटेड भी होगा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ रुपए का फंड जारी कर दिया है, तो उम्मीद है कि इसका काम तेजी से शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें एक एलिवेटेड हिस्सा भी होगा, जिसके लिए गर्डर और स्लैब की प्रीकास्टिंग का काम चल रहा है. बता दें कि हरियाणा का करीब 8 किलोमीटर हिस्सा ऊंचा किया जाएगा. इसके दोनों तरफ सर्विस रोड बनाए जाएंगे. इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेज दिया गया है. मंजूरी मिलने के तुरंत बाद एलिवेटेड रोड के काम में भी तेजी आ जाएगी.

जानिए कुल कितना लंबा है राजमार्ग?

यह पूरा ग्रीन हाईवे 31 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें सिर्फ 7 किलोमीटर हिस्सा यूपी की सीमा में होगा और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा की सीमा में ही होगा. 24 में से 8 किलोमीटर सड़क एलिवेटेड होगी. NHAI के DGM एसके बंसल ने कहा है कि आने वाले दिनों में काम को और गति दी जाएगी. काम को तेज गति से पूरा किया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट के बारे में भी जानिए सब कुछ

जेवर में बन रहे इस Airport का नाम फिलहाल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इसका उद्घाटन 2022 के अंत में तय किया गया था लेकिन इसका काम तेजी से चल रहा है और माना जा रहा है कि मार्च 2024 में इसका उद्घाटन किया जाएगा. यह हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकल्प के रूप में भी काम करेगा. एयरपोर्ट की लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये है. इस पर 4 टर्मिनल और 6 रनवे बनाए गए हैं. हवाई अड्डे का कुल क्षेत्रफल 1334 हेक्टेयर है. इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जा रहा है. यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!