हरियाणा बोर्ड ने नक़लरहित परीक्षा की तैयारी की पूरी, बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात

चंडीगढ़ | शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र के प्रकाशन में कोई त्रुटि रह जाती है तो उसके स्थान पर नया प्रश्न पत्र देने से पहले छात्र का प्रोफार्मा भरा जाएगा. इसके लिए बोर्ड प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्र अधीक्षक को अलग से प्रोफार्मा उपलब्ध कराया जाएगा. इसे भरने के बाद ही वे छात्र को नया प्रश्नपत्र दे सकेंगे. पूर्व में सामान्य प्रश्न पत्र के कारण यदि प्रश्न पत्र के प्रकाशन में कोई गड़बड़ी पाई जाती थी तो बिना जानकारी भरे ही छात्र को नया प्रश्न पत्र दे दिया जाता था लेकिन अब नया प्रश्नपत्र इसकी जानकारी भरने के बाद ही दिया जाएगा.

BSEH Haryana Board

कॉपीलेस परीक्षा को लेकर क्यूआर कोड से किया जाएगा अलर्ट

राज्य में सीनियर सेकेंडरी के सबसे अधिक 19,280 परीक्षार्थी हिसार जिले में जबकि सबसे कम 3,670 परीक्षार्थी पंचकूला में परीक्षा देंगे. वहीं, माध्यमिक में सबसे ज्यादा 22,646 हिसार के परीक्षार्थी जबकि पंचकूला में सबसे कम 5,738 परीक्षार्थी हैं. साल 2023 में प्रदेश में कुल 6,32,978 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें से 5,59,738 नियमित अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इसमें नियमित माध्यमिक कक्षा के 2,96,329 व सीनियर सेकेंडरी के 2,63,409 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि हरियाणा ओपन स्कूल के 73,240 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ओपन स्कूल माध्यमिक परीक्षा में 39,946 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 24,172 लड़के और 15,774 लड़कियां हैं. ओपन स्कूल सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 33,294 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 21,725 लड़के और 11,569 लड़कियां शामिल हैं.

तीन वर्षीय परीक्षार्थियों की जानकारी

वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में 6,68,589 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें 3,68,498 छात्र तथा 3,00,091 छात्राएं थीं. इनमें माध्यमिक के 3,78,452 परीक्षार्थी थे, जिनमें 42,072 ओपन स्कूल के थे. जबकि सीनियर सेकेंडरी के 2,90,137 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 38,752 ओपन स्कूल क थथे. वर्ष 2021 में 6,67,234 परीक्षार्थी थे जिनमें 3,72,984 लड़के और 2,94,250 लड़कियां थीं. इसमें माध्यमिक के 3,34,424 और वरिष्ठ माध्यमिक के 2,37,037 रहे.

ओपन स्कूल में 55,749 सेकेंडरी और 40,024 सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थी थे जबकि साल 2020 में कुल 7,41,460 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 89,423 खुले माध्यमिक विद्यालय थे, जिनमें 33,628 छात्राएं थीं. जबकि ओपन सीनियर सेकेंडरी में 58,551 विद्यार्थी थे, जिनमें 18,147 छात्राएं थीं. वहीं, नियमित माध्यमिक में 361329 परीक्षार्थी थे, जिनमें 1,61,116 छात्राएं थीं. जबकि नियमित सीनियर सेकेंडरी में 2,32,157 परीक्षार्थी थे, जिनमें 1,04,431 छात्राएं थीं।

बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात

डॉ. वीपी यादव ने कहा कि रंगीन आधार और प्रवेश पत्र से प्रवेश दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और उनका पालन करना सुनिश्चित करें. फोटोग्राफ के साथ ए-4 साइज के पेपर पर एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट लेना अनिवार्य है. रंगीन एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद छात्र अपना विवरण, फोटो और हस्ताक्षर ठीक से जांच लें. परीक्षा संपन्न होने के बाद फोटो व हस्ताक्षर आदि से संबंधित त्रुटि को ठीक नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!