हरियाणा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के परीक्षाओं की डेटशीट जारी की, यहाँ पढ़े एग्जाम शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है. परीक्षाएं फरवरी महीने में आरंभ होंगी. डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी भी इंतजार कर रहे थे क्योंकि शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. ऐसे में अब शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिससे परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी अभी से जी तोड़ मेहनत में जुट जाएंगे.

School Student

डेट शीट डाउनलोड करने में नहीं आएगी परेशानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्कूल स्तर पर कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. विद्यार्थी आसानी से वेबसाइट पर जाकर डेटशीट को डाउनलोड कर सकते है. इससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.

परीक्षाओं का ये है शेड्यूल

उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेंगी. इस प्रकार 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी. इन्हें लेकर बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है.

Click Here to Download Datesheet

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!