कैबिनेट विस्तार के बाद हरियाणा BJP में घमासान, CM की मांग से नाराज विज ने दी सभी विभाग छोड़ने की धमकी

चंडीगढ़ । हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से चली आ रही सियासी अटकलों पर तो आखिरकार ब्रेक लग गया है लेकिन अब पार्टी के नेताओं के बीच तनातनी की खबर निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अनिल विज से गृह विभाग मांगा गया है, जिसके बाद विज की नाराज़गी साफ तौर पर नजर आ रही है.

anil vij 2

इस नाराजगी के चलते अनिल विज कल चंडीगढ़ में हुएं कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भी नहीं पहुंचे. यह बात अब बीजेपी दिल्ली हाईकमान के दरबार तक पहुंच गई है. बता दें कि कल हरियाणा कैबिनेट में शामिल हुए दो नए मंत्रियों को अभी तक विभाग अलॉट नहीं किए गए हैं. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नाराज विधायकों और तमाम विवादों को निपटाने के लिए कैबिनेट विस्तार किया था लेकिन इसके बाद हरियाणा की राजनीति और गरमा गई है. पार्टी के नेताओं के भीतर की अंतर्कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीजेपी कोटे से मंत्री बने हिसार के विधायक कमल गुप्ता के लिए एक विभाग और अपने लिए गृह विभाग अनिल विज से मांग लिया था. इसके बाद अनिल विज की नाराज़गी बढ़ गई और वो शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए चंडीगढ़ से अंबाला चलें गए थे.

बात गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंची

इस विवाद को निपटाने के लिए हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तालमेल बिठाने की कोशिशों में जुट गए हैं. प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े इस मामले को अपने स्तर पर सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह बात गृहमंत्री अमित शाह तक भी पहुंच चुकी है.

दरअसल गृहमंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कहा है कि पिछले ढाई साल से मनोहर लाल और उनकी टीम उनके उपर लगातार गृह विभाग को छोड़ने का दबाव बना रही है और साथ ही गृह विभाग में लगातार दखलअंदाजी की जा रही है जिसके चलते वो स्वतंत्रता से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. विज ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर मुख्यमंत्री को गृह विभाग या अन्य विभाग लेने है तो वो सभी विभागों को मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए बिल्कुल तैयार है. विज के इस बयान के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!